Thursday, May 20, 2021

सिड्रन ( CEDRON ) के व्यापक लक्षण, रोग व फायदें


सिड्रन ( CEDRON ) के व्यापक लक्षण, रोग व फायदें विस्तार पूर्वक विश्लेषण -

  • नियत समय पर रोग का प्रकट होना
  • रोग प्रकट होने में सिड्रन व अरेनिया की तुलना
  • एक दिन छोड़कर 11 बजे सिरदर्द होना
  • संभोग के बाद तांडव या स्नायु शूल का आक्रमण
  • मासिक धर्म के पाँच दिन पूर्व प्रदर स्राव


" नियत समय पर रोग का प्रकट होना "


अगर कोई रोग घडी के अनुसार ठीक नियत समय पर प्रकट होता हैं और समय नहीं टालता तो वह  सिड्रन का रोगी हैं, इसे सिड्रन से शान्त कर देती हैं । ऐसा रोग किसी भी प्रकार का स्नायु शूल हो सकता हैं। 


जैसे - सविराम ज्वर , मृगी , मासिक स्राव तथा प्रदर से संबंध रखने वाले रोग हो सकते हैं , मलेरिया - ज्वर हो सकता है । 


" रोग प्रकट होने में सिड्रन व अरेनिया की तुलना "


इस प्रकार रोग का नियत समय पर प्रकट होना अरेनिया में भी होता हैं । परन्तु अरेनिया का प्रयोग गर्मी में ठीक रहता हैं और इसका रोग सर्दी या बरसात मे रोग प्रकट होता हैं । जबकि सिड्रन का रोग सभी ऋतुओं में प्रकट होता हैं । इसके अतिरिक्त अरेनिया में ज्वर तो ठीक घड़ी के समय पर आता हैं , परन्तु शीत की अधिकता होती हैं । उत्ताप नाम मात्र होता हैं , सिड्रन में शीत के बाद उत्ताप की भी तेज़ी होती हैं । सिड्रन का बुखार दलदल वाली नीची जगहों पर ज्यादा पाया जाता हैं। और रोगी गर्म पानी की ज्यादा मांग करता हैं ।


" एक दिन छोड़कर 11 बजे सिरदर्द होना "


एक दिन छोड़कर 11 बजे सिरदर्द होना सिड्रन का लक्षण हैं । खासकर यह सिरदर्द बाईं आंख के ऊपर की नसो में होता हैं । 


" संभोग के बाद तांडव या स्नायु शूल का आक्रमण "


स्त्री को संभोग के बाद अगर तांडव का आक्रमण होता हैं, तो इस औषधि से दूर हो जाता हैं । पुरुष को भी अगर संभोग के बाद स्नायु शूल होता हैं , तो भी यह औषधि अधिक लाभप्रद होती हैं । 


" मासिक धर्म के पाँच दिन पूर्व प्रदर स्राव "


स्त्रियों के संबंध में मासिक धर्म से पाँच छ: दिन पहले प्रदर स्राव का होना सिड्रन का लक्षण हैं । 

0 Comments:

Post a Comment

Copyright (c) 2022 HomeoHerbal All Right Reserved

Copyright © 2014 HomeoHerbal | All Rights Reserved. Design By Blogger Templates | Free Blogger Templates.